भारत–नेपाल सीमा से 133 बैग ब्राजीलियन पॉपकॉर्न (मक्का) बरामद

The Fire
By -
0

महराजगंज 22 दिसम्बर।भारत–नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अवैध तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान “वज्र” के तहत महराजगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के मार्गदर्शन में थाना निचलौल पुलिस तथा सशस्त्र सीमा बल (SSB) की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 133 बैग ब्राजीलियन पॉपकॉर्न मक्का बरामद किया है।


पुलिस के अनुसार, दिनांक 22 दिसंबर 2025 को प्राप्त विशिष्ट मुखबिर सूचना के आधार पर संयुक्त टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई सीमा स्तंभ संख्या 499 के निकट ग्राम कनमिसवा के खेतों में लगभग दोपहर 03:05 बजे की गई, जहां से अवैध रूप से रखा गया माल बरामद हुआ। जांच में बरामद मक्का कस्टम एक्ट की धारा 11 के अंतर्गत अवैध तस्करी का पाया गया। पुलिस द्वारा माल को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई हेतु सीमा शुल्क इकाई निचलौल को सुपुर्द कर दिया गया है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने बताया कि भारत–नेपाल सीमा पर अवैध तस्करी एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए जनपद पुलिस पूरी सतर्कता और मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है। भविष्य में भी इस प्रकार की सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।।।

(महाराज गंज/सुनील पांडेय)

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)