*भारत–नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता से बड़ी कार्रवाई*
महराजगंज 22 दिसम्बर ।भारत–नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अवैध घुसपैठ एवं संदिग्ध गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत सोनौली बॉर्डर पर पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक श्रीलंकाई नागरिक को अनाधिकृत रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान केनेडी राजेन्द्रम (उम्र 52 वर्ष), निवासी सेंट जोसेफ मवाथा, एताकल, नेगाम्बो, श्रीलंका के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त ने भारत–नेपाल सीमा से सटे क्षेत्र में अनाधिकृत एवं अवैध मार्ग का प्रयोग कर भारत में प्रवेश किया था। दस्तावेज न मिलने पर हुआ शक गहराया पुलिस द्वारा नियमित चेकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में घूम रहे उक्त व्यक्ति को रोका गया। पूछताछ के दौरान वह भारत में प्रवेश से संबंधित कोई वैध पासपोर्ट, वीज़ा अथवा अन्य अधिकृत दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिससे पुलिस का संदेह और गहरा गया। इसके बाद उसे हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की गई। थाना सोनौली में मुकदमा दर्ज पूछताछ एवं प्राथमिक जांच के उपरांत थाना सोनौली पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 123/2025, धारा 14(ए) विदेशी अधिनियम 1946 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की विवेचना प्रचलित है। घटना की सूचना मिलते ही उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण मामले को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं। अभियुक्त से यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वह किन परिस्थितियों में भारत आया, उसका उद्देश्य क्या था तथा किसी संगठित गिरोह से उसका कोई संबंध है या नहीं। सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी
इस घटना के बाद सोनौली सहित भारत–नेपाल सीमा से लगे अन्य मार्गों पर पुलिस एवं सुरक्षा बलों द्वारा निगरानी और सख्त कर दी गई है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अवैध घुसपैठ एवं सीमा पार अपराधों के विरुद्ध किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। पुलिस द्वारा अभियुक्त से लगातार पूछताछ की जा रही है तथा तथ्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
द फायर न्यूज/सुनील पाण्डेय

Post a Comment
0Comments