पहलगाम हमले के विरोध में मुस्लिम युवकों ने निकाला कैंडिल मार्च

The Fire
By -
0

बस्ती। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में ईदगाह कमेटी नहरिया और पुरानी बस्ती के मुस्लिम युवकों द्वारा जुलूस और कैंडल मार्च निकालकर मृतक पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई।




पुरानी बस्ती के करुआ बाबा चौक स्थित सुंदर सिनेमा हॉल से जलूस निकाल कर मंगल बाजार, चिकवा टोला मस्जिद पर मगरिब की नमाज़ अदा किया गया और देश की सेना के लिए दुआ मांगा गया। 

नमाज़ के बाद चिकवा टोला से कैंडिल मार्च निकाला कर दक्षिण दरवाजा चौक पर मोमबत्ती जला कर मृतक पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई।

कमेटी के अध्यक्ष इमरान अली ने सरकार से मांग किया कि आतंकवादियों द्वारा किये गए कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाए, और उनके ठिकानों में घुस उन्हें सबक सिखाया जाए जिससे आतंकी हमारे देश मे घुसने के पहले हजारों बार सोचें।

सचिव जनाब अली ने बिना देर किए बदला लेने की मांग किया और कहा कि अगर ज़रूरत पड़ी तो हर मुसलमान देश के लिए सर कटाने को तैयार है।

इस अवसर पर वाहिद अली, अमीश खान, मोहम्मद अकरम, नदीम खान, फ़ैज़ मोहम्मद, आकिब, मो अजीज़, अदनान अद्दू, रिफाकत अली, मो जावेद, पिंकू, एजाज़ अहमद, अहमद हुसैन, कुदरत अली, निज़ाम, मुजस्सम आलम, अबरार, पिंटू, अहमद, हसन, वारिस, अरमान, रुस्तम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)