भोजपुरी एक्ट्रेस ने बीच सड़क पर किया हंगामा

The Fire
By -
0

बस्ती, 02 मई। भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इसमे वे प्रोड्यूसर रजनीश मिश्रा पर हमलावर हैं और उन्हे खरी खोटी सुना रही हैं। घटना मालवीय रोड पर स्थित महाराजा होटल के सामने की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि किसी फिल्म की शूटिंग के लिए अंजना बस्ती पहुंची थीं।



उनको होटल में रूम नहीं मिला। प्रोड्यूसर रजनीश मिश्रा ने टीम को होटल में अभिनेत्री के रुकने की व्यवस्था करने भेजा था। लेकिन होटल में पहले से रूम बुक नहीं था। इसकी जानकारी मिलते ही अंजना सिंह भड़क गईं और सड़क पर हंगामा करने लगीं। उन्होने प्रोडक्शन टीम के एक सदस्य की कॉलर पकड़ ली। वीडियो में अंजना प्रोड्यूसर से कहती दिखीं, “अभी का अभी उसे बुलाओ। मेरे स्टाफ पर उंगुली उठाई तो ठीक नहीं होगा। काम नहीं आता तो बुलाया क्यों?“ प्रोड्यूसर ने आरोप लगाया कि अंजना ने उन्हें गालियां दीं। यह घटना देर रात तक चलती रही। स्थानीय लोग भी मौके पर जमा हो गए। प्रोडक्शन टीम के लोग बार बार कह रहे थे कि ‘‘अरे मैम आपका वीडियो बन रहा है, आप वायरल हो रही हैं’’ लेकिन अंजना सिंह इससे बेफिक्र रहीं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)