पीडब्ल्यूडी की तत्परता से कंपनीबाग फोरलेन पर तेजी से पूरा हो रहा अधूरा निर्माण कार्य

The Fire
By -
0

बस्ती। बड़ेवन–कंपनीबाग फोरलेन पर अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए कार्यदायी संस्था ने तेजी कर दी है। कंपनीबाग चौराहे पर अधूरी सड़क पर तारकोलयुक्त गिट्टी की लेयर डाली गई, जिससे राहगीरों को आवागमन में राहत मिलने लगी है। करीब 1.70 किलोमीटर लंबे इस फोरलेन पर कंपनीबाग चौराहे के पास नाला निर्माण में देरी के कारण सड़क का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया था। अधूरी सड़क को लेकर स्थानीय लोगों व राहगीरों ने सवाल उठाए थे। अधिकारियों की सख्ती के बाद नाले का निर्माण पूरा कर उस पर ढक्कन लगाया गया और सड़क पर गिट्टी डालने का कार्य शुरू कराया गया।  पीडब्ल्यूडी के अभियंता व ठेकेदार के कर्मचारी जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंचे।


 प्रेशर रोलर से गिट्टी को दबाने के बाद तारकोलयुक्त मिक्स गिट्टी बिछाई गई। सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से चौराहे पर लगने वाले जाम और वाहनों के फंसने की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है। इस संबंध में एक्सईएन पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड-एक, इं. अवधेश कुमार ने बताया कि फोरलेन के शेष कार्य शीघ्र पूरे कर लिए जाएंगे, जिसके बाद सड़क को हैंडओवर किया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से सड़क पर संकेतक लगाए जाएंगे, लेन मार्किंग की जाएगी तथा सभी नालों को ढका जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर पालिका द्वारा स्ट्रीट लाइट लगाने एवं अंडरग्राउंड केबल डालने के लिए जहां सड़क की कटाई की गई है, वहां भी गिट्टी भराई का कार्य कराया जाएगा। वहीं कटरा पानी टंकी के पास स्थित संत गाडगे की प्रतिमा को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)