बस्ती 17 दिसम्बर।प्रदेश में बदलते मौसम के बीच बढ़ रहे गलने को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिले में अधिकारियों ने संभाली कमान।अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान और एसडीएम शत्रुघ्न पाठक ने जिले में रैन बसेरों का निरीक्षण किया।पचपेड़िया स्थित स्थाई रैन बसेरे का लिया जायजा।इस दौरान रास्ते में ठंड से ठिठुर रहे लोगों में कम्बल भी वितरण किया ।
रोडवेज स्थित बस अड्डे पर भी पहुंचकर एडीएम और एसडीएम ने कंबल किया वितरण और रोडवेज पर अस्थाई रैन बसेरे बंनाने के लिए ईओ को दिया निर्देश।अपर जिलाधिकारी ने बताया कि शासन स्तर से प्राप्त निर्देश पर हम लोगों ने जिले में कुल 11 रैन बसेरा संचालित किया जा रहा है।अलाव की व्यवस्था के लिए मुख्य चौराहे पर इंतजाम किए गए हैं।एडीएम ने पचपेडिया स्थित रैनबसेरे का निरीक्षण किया जहां कुल 7 लोग ठहरे हुए हैं,कल 19 लोग थे यहां पर ओढ़ने और बिछाने के साथ साथ खाने पीने के साथ अलाव भी जलता हुआ पाया गया

Post a Comment
0Comments