80 वर्ष से अधिक आयु पूरी कर चुके पेंशनरों को सीडीओ ने सम्मानित किया

The Fire
By -
0

 बस्ती 17 दिसम्बर । मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल की अध्यक्षता में पेंशनर्स दिवस का आयोजन कलेक्टेªट सभागार में किया गया। 



कार्यक्रम में उपस्थित पेंशनरों को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि पेंशनर्स संगठनों द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन को उचित माध्यम से शासन को प्रेषित किया जायेंगा तथा जिला स्तरीय समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को कार्यवाही हेतु निर्देशित कर त्वरित समाधान कराया जायेंगा। पेंशनर्स दिवस के अवसर पर चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त पेंशनरों ने प्रतिभाग कर अपनी समस्याए एवं सुझाव प्रस्तुत किए। बैठक के दौरान पेंशनरों द्वारा पेंशन भुगतान में विलम्ब, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, जीवित प्रमाण पत्र सहित अन्य समस्याओं को उठाया गया। सभी प्रकरणों को गम्भीरता से सुना गया तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रत्येक प्रकरण का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि किसी भी पेंशनर्स को अनावश्यक रूप से कार्यालयों का चक्कर न लगाना पड़ें तथा सभी लम्बित मामलों का शीघ्र समाधान कराया जाय।


 

बैठक के दौरान 80 वर्ष से अधिक आयु पूरी कर चुके पेंशनरों को सम्मानित किया गया, जिसमें श्रीमती प्रभावती देवी, श्रीमती रूद्रमती, कुरवानअली, सत्यभामा, चन्द्रिका प्रसाद मिश्र, शिवपूजन तिवारी, बृजनरायन लाल श्रीवास्तव, काशी प्रसाद पाण्डेय, राधेश्याम तिवारी है। मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति ने पेंशनरों से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की तथा पेंशनर संगठनों एवं अलग-अलग विभागों के पेंशनरों द्वारा प्रतिभाग किए जाने पर उनके प्रति धन्यवाद भी ज्ञापित किया। बैठक में सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, डीपीआरओ धनश्याम सागर, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा. अरूण कुमार गुप्ता, एसीएमओ डा. अज

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)