आर.सी.सी. कॉलेज ऑफ़ फ़ार्मेसी, बस्ती में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

The Fire
By -
0

बस्ती 8 जनवरी। आर.सी.सी. कॉलेज ऑफ़ फ़ार्मेसी, गनेशपुर बस्ती परिसर में पर्यावरण संरक्षण एवं हरित भारत के संकल्प को साकार करने हेतु एक भव्य पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं शिक्षकों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना तथा प्रकृति के संरक्षण का संदेश देना रहा।



पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ संदेश कॉलेज के माननीय चेयरमैन इंजिनियर शैलेश चौधरी जी द्वारा प्रेषित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने संदेश प्रेषित मे कहा कि “वर्तमान समय में पर्यावरण संतुलन बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। एक पौधा लगाना भविष्य की पीढ़ी को सुरक्षित जीवन देने जैसा है।” उन्होंने अपने संदेश मे छात्रों से आह्वान किया कि वे केवल पौधा लगाकर ही नहीं, बल्कि उसके संरक्षण का भी संकल्प लें।


कॉलेज के निदेशक प्रोफेसर (डॉ) के के गुप्ता  ने अपने संदेश में कहा कि “शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका केवल शिक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक और पर्यावरणीय उत्तरदायित्व निभाना भी उनका कर्तव्य है। पौधरोपण जैसे कार्यक्रम छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।”


कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकगण जीशान सर, सुहेल सर, अजय सर, सुधांशु सर, जूही मेम, वसीम सर, अंशुमान सर, अभूदय पाण्डेय सर, अभय सर, शशांक सर, इन्द्रेश सर, अंकित सर,पंकज सर  ने भी पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि “हर विद्यार्थी यदि वर्ष में एक पौधा लगाए और उसकी देखभाल करे, तो समाज में सकारात्मक बदलाव संभव है।”

इस अवसर पर कॉलेज परिसर में विभिन्न प्रकार के  औषधीय एवं फलदार पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, शिक्षकगण एवं अन्य स्टॉफ महेश पाण्डेय , बृजेश पाण्डेय , जयबिंद, रंजू, रवि व प्रेमदास की सहभागिता रही। अंत में सभी ने पौधों के संरक्षण एवं पर्यावरण सुरक्षा की शपथ ली।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)