विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत टूलकिट वितरण व प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ

The Fire
By -
0

महराजगंज।जनपद में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई। 


शहर के एक मैरिज लॉन में आयोजित कार्यक्रम में सदर विधायक श्री जयमंगल कन्नौजिया द्वारा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को टूलकिट के रूप में सिलाई मशीन वितरित की गई। साथ ही वित्तीय वर्ष 2025–26 के प्रथम प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक सदर ने योजना के अंतर्गत कुल 250 लाभार्थियों को सिलाई मशीन प्रदान की। इसके साथ ही प्रथम प्रशिक्षण सत्र में दर्जी एवं हलवाई ट्रेड में 300 युवाओं को प्रशिक्षण दिए जाने की शुरुआत की गई। विधायक सदर ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व की सरकारों में योजनाएं केवल कागजों तक सीमित रहती थीं, लेकिन भाजपा सरकार में योजनाओं का लाभ पारदर्शी ढंग से आमजन तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए ठोस और प्रभावी कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिलाई मशीन एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत बन रही हैं। इससे न केवल वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर पा रही हैं, बल्कि अन्य महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित कर रही हैं। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के माध्यम से गांव-गांव में महिलाएं स्वरोजगार से जुड़कर स्वयं रोजगार प्राप्त कर रही हैं और दूसरों को भी रोजगार दे रही हैं। उल्लेखनीय है कि योजना के अंतर्गत यह दूसरी किश्त है, जिसमें 250 लाभार्थियों को टूलकिट वितरित की गई। इससे पूर्व 200 लाभार्थियों को सिलाई मशीन प्रदान की जा चुकी है। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन उपायुक्त उद्योग द्वारा किया गया। उन्होंने योजना के उद्देश्यों एवं लाभों की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन आशीष सोनी ने किया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक रामदरश चौधरी, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, प्रधानाचार्य केवीआईवी ध्यानचंद, अन्य अधिकारी, लाभार्थी एवं प्रशिक्षु उपस्थित रहे।

सुनील पाण्डेय/ महराजगंज

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)