प्रियंका गांधी से है देशवासियों को उम्मीदें- लक्ष्मी यादव

The Fire
By -
0

बस्ती, 12 जनवरी। वायनाड की सांसद एवं कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का 54 वां जन्मदिन जिलाध्यक्ष लक्ष्मी यादव की अगुवाई में दलित बस्ती बहादुरपुर विकास खण्ड के अगौना बाजार के निकट बगियापार गावं में मनाया गया।


 लक्ष्मी यादव ने अपने हाथों से परोस कर दलित परिवारों के बच्चों को भोजन कराया। उन्होने कहा पूरा देश प्रियंका गांधी मे आयरन लेडी इन्दिरा गांधी की छबि देख रहा है। जिस दिन पार्टी के कमान उनके हाथों में आयेगी उत्तर प्रदेश ही नही समूचे देश में बदलाव धरातल पर दिखाई देगा और भारत को एक नई पहचान मिलेगी। लक्ष्मी यादव ने अपने टीम के साथ ग्रामवासियों से संवाद बनाया और पार्टी को मजबूत करने की अपील की। शीला, मंजू, सरिता, शकुंतला, शिमला, सुनीता, कलावती आदि महिलायें उपस्थित रहीं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)