पूर्व विधायक राजा लक्ष्मेश्वर सिंह स्मृति खेल कुुंभ का आयोजन 14 से

The Fire
By -
0

 बस्ती। 14 जनवरी बुधवार से पूर्व विधायक राजा लक्ष्मेश्वर सिंह स्मृति खेल कुुंभ का आयोजन देशराज नारंग इण्टर कालेज वाल्टरगंज के मैंदान मंें आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन को आमंत्रित किया गया है।यह जानकारी देते हुये राजा ऐश्वर्यराज सिंह ने बताया कि उनके पिता पूर्व विधायक राजा लक्ष्मेश्वर सिंह स्मृति में पुण्य तिथि 14 जनवरी से जन्म दिन 18 अप्रैल तक अनेक आयोजन किये गये हैं।


बताया कि 14 जनवरी को देशराज नारंग इण्टर कालेज वाल्टरगंज के मैंदान मंें खो खो, दौड़ आयोजित है। इसके बाद प्रत्येक रविवार को ग्राम स्तर की क्रिकेट टीमें लीग मैच शुरू करेंगी। इस वर्ष महिला किक्रेट टीमें भी हिस्सा ले रही हैं। इसके साथ ही क्रास कन्ट्री, हरडेल, (बाधा दौड़) कबड्डी, बास्केट बाल, वालीवाल, जैकलीन डिस्क साटपुट, हैंमर  थ्रो प्र्रतियोगिताआंें के ंें प्रारम्भिक राउन्ड प्रत्येक रविवार को होते रहेंगे। राजा ऐश्वर्यराज सिंह ने बताया कि 17 और 18 अप्रै्रल को फाइनल मैंच खेले जायेंगे। राजमाता आशिमा सिंह ने बताया कि यह आयोजन ठाकुर राम जानकी ट्रस्ट, आर.एल.एस. सेवा तथा बाबा गोविन्द कलहंस स्पोर्ट गु्रप के संयुक्त तत्वाधान मंें आयोजित किये जा रहे हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)