बस्ती।पुलिस उप महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती संजीव त्यागी द्वारा व्यापार मण्डल द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम विजय प्रताप इंटर कॉलेज महसो बस्ती में प्रतिभाग किया गया व छात्राओ/महिलाओं/ शिक्षकों को जागरूक किया गया।
मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत उपस्थित महिलाओं एवं स्कूल की छात्राओं से संवाद कर उनकी सुरक्षा, सम्मान एवं आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930 , वूमेन पावर लाइन-1090, महिला हेल्पलाइन-181, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076, और चाइल्ड हेल्पलाइन-1098 के बारे में विस्तृत जानकारी देकर उन्हें मिशन शक्ति फेज-5 का पम्पलेट दिया गया । तत्पश्चात डीआईजी बस्ती द्वारा स्कूली छात्राओं /महिला अध्यापकों तथा जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यशील महिलाओं को सम्मानित कर उनका हौंसला बढाया गया तथा जरुरतमंद बुजुर्ग महिलाओ को कम्बल वितरित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी हरैया सुश्री स्वर्णिमा सिंह, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

Post a Comment
0Comments