बस्ती 24 दिसम्बर ।जनपद के थाना वाल्टरगंज क्षेत्र में गल्ला व्यापारी नीरज सिंह की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना वाल्टरगंज पुलिस, स्वाट टीम और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह हत्या बकाया पैसे की अदायगी से बचने के लिए की गई थी।
पुलिस के अनुसार 10 दिसंबर 2025 को नीरज सिंह की हत्या कर घटना को सड़क दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की गई थी। मुख्य आरोपी लालजी चौधरी ने अपने साथी संजय सिंह के साथ मिलकर पहले शराब पिलाई, फिर मारपीट कर गला दबाया और बाद में कार से कुचल दिया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त मारुति सुजुकी डिजायर कार और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

Post a Comment
0Comments