डीएम ने जिला महिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा

The Fire
By -
0


महराजगंज 29 दिसम्बर। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने मंगलवार को जिला महिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी, जनरल वार्ड, इमरजेंसी वार्ड सहित विभिन्न कक्षों का गहन अवलोकन किया और साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता तथा मरीजों को दी जा रही चिकित्सा सेवाओं की स्थिति की समीक्षा की।


जिलाधिकारी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से सीधे संवाद कर उपचार की गुणवत्ता, चिकित्सकों एवं स्टाफ के व्यवहार तथा उपलब्ध सुविधाओं को लेकर फीडबैक लिया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि मरीजों को समयबद्ध, संवेदनशील एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं की देखभाल पर जोर दिया। उन्होंने वार्डों में पर्याप्त कंबल, हीटर व अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने तथा अस्पताल परिसर में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान ओपीडी में कुल 82 मरीजों का उपचार किया जा रहा था। डॉ. रूपाली, डॉ. अरुण, डॉ. ज्योत्सना एवं डॉ. शालिनी द्वारा मरीजों को परामर्श दिया जा रहा था। जिलाधिकारी ने चिकित्सकों को निर्देशित किया कि मरीजों के साथ सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार करें और किसी भी स्थिति में बाहर से दवा या जांच कराने का दबाव न बनाया जाए, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद जिलाधिकारी ने अस्पताल के पांचवें तल पर निर्माणाधीन आईपीएचएल लैब का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था यूपीसीएलडीएफ को 99.99 लाख रुपये की लागत से बन रही लैब का निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के अंत में जिलाधिकारी ने सीएमएस को निर्देशित किया कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को सुलभ, बेहतर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित कराई जाएं तथा ठंड को देखते हुए अतिरिक्त इंतजाम किए जाएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह, सीएमएस डॉ. ए.के. द्विवेदी, डॉ. ए.बी. त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

फायर न्यूज/सुनील पाण्डेय

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)