27 जुलाई को ‘उपज’ की कार्यकारिणी को शपथ दिलायेंगे एसपी अभिनंदन

The Fire
By -
0

 बस्ती, 14 जुलाई। प्रेस क्लब सभागार में 27 जुलाई को प्रस्तावित उ.प्र. एसोसियेशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) की जिला कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। पत्रकारों का आमंत्रण स्वीकार करने के उपरान्त उपज की कार्यकारिणी समारोह की तैयारियों मे जुट गई है। इस कार्यक्रम में प्रदेश सचिव जयंत कुमार मिश्र विशिष्ट अतिथि होंगे।



इस संदर्भ में सोमवार को उपज का एक डेलिगेशन जिलाध्यक्ष रमेश चन्द्र मिश्र के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक से मिला था। प्रदेश सचिव जयंत कुमार मिश्र ने कहा उत्तर प्रदेश एसोसियेशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) यूपी के सभी जिलों में सक्रिय पत्रकारों का एक संगठन है जो पत्रकार हितों और पत्रकारिता से जुडे मुद्दों को लेकर संघर्षरत रहता है। पुलिस अधीक्षक से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश सचिव जयंत कुमार मिश्र, रमेश चन्द्र मिश्र, अनिल कुमार श्रीवास्तव, संदीप यादव, जयप्रकाश उपाध्याय तथा लवकुश सिंह आदि  मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)