जिले के जीआर एस इण्टर कालेज (सक्सेरिया) ग्राउण्ड में आज हवाई जहाज एवं दुबई थीम पर प्रदर्शनी का शुभारम्भ सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती ने किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि ड्रीम लैण्ड प्रदर्शनी से यहां के लोगों का मनोरंजन होगा तथा परिवार के सदस्यों को घूमने का एक अच्छा स्थान मिल गया है साथ-साथ इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा। आने वाले समय में ये प्रदर्शनी सभी लोगों को आकर्षित करेगी और ये आकर्षण का केन्द्र होगा। प्रदर्शनी के प्रबन्धक राकेश शुक्ला ने कहा कि प्रत्येक वर्ष मेरे द्वारा यहां पर प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है इस बार भी झूला, खानपान के स्टाल, बच्चों के लिए अलग से गाड़ी वाला झूला सहित कई प्रकार के मनोरंजन के साधन की व्यवस्था की गयी है प्रवेश द्वार पर हवाई जहाज का थीम लगाया गया है तथा अन्दर दुबई का थीम स्थापित किया गया है। लोगों के सेल्फी के लिए ऊंची-ऊंची बिल्डिंग के साथ-साथ अलग से सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है।
Post a Comment
0Comments