बस्ती मण्डल 11 दिसम्बर। महुली रजवाहा इन दिनों सूखी पड़ी है। किसानों को महंगा डीजल खरीदकर फसल की सिंचाई करनी पड़ रही है। किसानों ने प्रशासन से नहर में जल्द पानी छोड़ने की मांग की है।
किसान बाबूराम चौधरी, घनश्याम चौधरी, राजेंद्र प्रसाद चौधरी, रामचंदर तिवारी आदि का कहना है कि जब फसलों की सिंचाई के लिए पानी की जरूरत पड़ती है, तब-तब रजवाहा ने पानी नहीं रहता है। बासापार महादेवा, देईसांड़, मथौली, बघाड़ी, खोरिया, पगार, बढ़िया कोल्हू गाड़ा, पिपरा समेत दर्जनों गांवों के किसान परेशान हैं। उन्हें गेहूं, आलू, मटर, सरसों आदि फसलों में पानी लगाने की जरूरत है।
किसान पन्ने लाल यादव ने बताया कि गांव की ज्यादातर खेतों की सिंचाई गांव के पास से निकली रजवाहा के पानी से की जाती है, मगर जब गेहूं व अन्य फसलों में सिंचाई के लिए पानी की जरूरत पड़ती है, तब-तब पानी नहीं छोड़ा जाता है। ध्रुप चौधरी ने बताया की पंपिंगसेट से सिंचाई करनी पड़ रही हैं।
सरयू नहर खंड चार के सहायक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि 15 दिसंबर तक नहरों में पानी छोड़ दिया जाएगा। यहां तक आते-आते तीन से चार दिन लग जाएंगे।
Post a Comment
0Comments