शिक्षा जगत के महानायक पं. सूर्यनारायण चतुर्वेदी की पुण्यतिथि 3 अक्टूबर

The Fire
By -
0

बस्तीमण्डल।पूर्वांचल के मालवीय एवं शिक्षा जगत के महानायक   सूर्यनारायण चतुर्वेदी की पुण्यतिथि 3 अक्टूबर को श्रद्धा एवं भावनाओं के साथ मनाई जा रही है।



 सन् 1950 में जन्मे पं. चतुर्वेदी ने विपरीत परिस्थितियों में शिक्षा को अपना जीवन ध्येय बनाया और 1980 से लेकर 2017 तक संतकबीरनगर व बस्ती जनपद में दर्जनों विद्यालयों, इंटर कॉलेजों, डिग्री कॉलेजों, पीजी कॉलेजों और व्यावसायिक संस्थानों की स्थापना की। उन्होंने न सिर्फ़ अपने कर्मों से बल्कि अपने सादगीपूर्ण व्यक्तित्व और दूरदृष्टि से सबके जीवन को प्रभावित किया। उनकी सोच, उनके आदर्श और उनकी दी हुई शिक्षाएँ आज भी सबके लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।उनके प्रयासों से न सिर्फ़ ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को उच्च शिक्षा का अवसर मिला बल्कि पूरे पूर्वांचल में शिक्षा का नया युग प्रारंभ हुआ। समाज में उन्हें “पूर्वांचल के मालवीय” की उपाधि से सम्मानित किया गया।पं. चतुर्वेदी ने शिक्षा के साथ-साथ राजनीति में भी सक्रिय भूमिका निभाई और समाज को नई दिशा दी। 3 अक्टूबर 2018 को उनके निधन के बाद भी उनकी स्थापित संस्थाएँ आज भी पूर्वांचल की युवा पीढ़ी को आलोकित कर रही हैं।उनके परिवार के लोगो से बात चीत मे बताया की– “उन्होंने जो संस्कार और मूल्यों की विरासत दी है, वही मेरी सबसे बड़ी पूँजी है। उनकी मधुर स्मृति, स्नेह आदर्श, मार्गदर्शन और आशीर्वाद हमारे लिए हमेशा प्रेरणादायक रहेंगे।”हम उनके बनाए संस्थानों को मजबूत कर रहे है और उनके सपनो को साकार करने की कोशिश कर रहे है ।उनके पुत्रो मे पूर्व विधायक खलीलाबाद श्री जय चौबे, सूर्य इंटरनेशनल एकेडी के डायरेक्टर डॉक्टर उदय प्रताप  चतुर्वेदी और पूर्व ब्लॉक प्रमुख नाथनगर श्री राकेश चतुर्वेदी ने इस अवसर पर कहा  कि ,"हमारे पिता हमेशा हमें सच्चाई, मेहनत और इंसानियत का पाठ पढ़ाते थे। उनकी कमी हर पल महसूस होती है, लेकिन उनके द्वारा दिखाया गया मार्ग हमारे लिए हमेशा प्रेरणा रहेगा। पिता का आशीर्वाद हमारे जीवन की सबसे बड़ी शक्ति है।"

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)