नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के वालंटियर्स ने चलाया स्वच्छता अभियान

The Fire
By -
0

 बस्ती में संडे ऑन साइकिल के बाद नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के वालंटियर्स ने चलाया स्वच्छता अभियान



स्वस्थ बस्ती, स्वस्थ भारत के संकल्प के साथ सम्पन्न हुए संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम के बाद, नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के वालंटियर्स ने अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। कार्यक्रम के समापन के तुरंत बाद युवा स्वयंसेवक झाड़ू, कूड़ेदान और थैलों के साथ जुट गए और पूरे स्टेडियम परिसर को साफ-सुथरा बना दिया।


इस अभियान में दर्जनों युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया। युवाओं ने स्टेडियम परिसर से लेकर प्रवेश द्वार तक फैले प्लास्टिक, बोतलें और अन्य कचरे को एकत्र कर साफ-सफाई की।


नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के अध्यक्ष श्री भावेष पाण्डेय ने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ कार्यक्रम आयोजित करना नहीं है, बल्कि समाज में अनुशासन, स्वच्छता और जिम्मेदारी की भावना जगाना है। संडे ऑन साइकिल का संदेश स्वस्थ बस्ती का है, और स्वच्छता ही स्वास्थ्य की पहली शर्त है।


नवीन त्रिपाठी ने कहा कि हर कार्यक्रम के बाद सफाई अभियान हमारी परंपरा बन चुकी है। युवा तभी सच्चे नेता बन सकते हैं जब वे समाज के छोटे-छोटे कार्यों में भी जिम्मेदारी दिखाएँ।


सुनील यादव ने कहा कि आज के युवाओं में सेवा और समाज के प्रति समर्पण की भावना देखकर गर्व होता है। यही भाव भविष्य के भारत की पहचान बनेगा।


राम प्रताप ने कहा कि हम सबने तय किया है कि आने वाले हर सार्वजनिक आयोजन के बाद हम सफाई अवश्य करेंगे। यह हमारे संगठन की पहचान बनेगी।


क़ाज़ी फरजान, जो स्वयं इस अभियान में शामिल रहे, ने कहा कि साफ-सफाई सिर्फ सरकारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। आज हमने अपने हाथों से सफाई की और यह अनुभव प्रेरणादायी रहा।



अभियान के दौरान सभी वालंटियर्स ने “स्वच्छ बस्ती, स्वच्छ भारत” और “हर रविवार, स्वस्थ विचार” के नारों के साथ लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।


कार्यक्रम के अंत में स्वयंसेवकों ने संकल्प लिया कि वे बस्ती को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाने के लिए प्रत्येक माह इस प्रकार का अभियान जारी रखेंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)