बस्ती। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से सोमवार को लखनऊ में वरिष्ठ भाजपा नेता अंकुर वर्मा, चेयरमैन व उनकी धर्मपत्नी नेहा वर्मा ने मुलाकात की। इस दौरान अंकुर व नेहा वर्मा ने बस्ती नगरपालिका के चौमुखी विकास का एजेंडा मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया। सीएम ने भरोसा दिलाया कि विकास कार्य के लिए बजट की कमी नहीं होने दी जाएगी।
मुख्यमंत्री से नगरपालिका के विस्तारीकरण पर चर्चा की। नपा के विकास के लिए इसे जरूरी बताया। इस पर सीएम ने कहा कि इसे जल्द कराया जाएगा। इसके साथ ही बस्ती शहर के लिए विशेष परियोजनाओं को भी सीएम से साझा किया। उन्होंने कहा कि आप प्रस्ताव बनाकर भेजिए। बजट का प्रबंध कराया जाएगा। सीएम ने आमजन की समस्याओं व सुविधाओं का ध्यान रखते हुए और बेहतर कार्य करने को कहा। इस दौरान सीएम ने चेयरमैन के एक वर्षीय बेटे से भी स्नेहिल मुलाकात कर उसे चॉकलेट एवं खिलौना भेंट किया।
Post a Comment
0Comments