जनपद की मुण्डेरवा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 265/2025 धारा 115(2),137(2),64(2)m बीएनएस व 5L/6 पाक्सो एक्ट सम्बन्धित अभियुक्त सूरज कुमार कन्नौजिया पुत्र जनक कन्नौजिया ग्राम धौरहरा गोचना थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती को मुखबीर की सूचना पर राजकीय जुनियर हाई स्कूल से अहरा जाने मार्ग से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर रही है ।
थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि थाना मुण्डेरवा क्षेत्र के वादी मुकदमा द्वारा 31 दिसम्बर 2025 को थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि अभियुक्त सूरज कुमार कन्नौजिया पुत्र जनक कन्नौजिया ग्राम धौरहरा गोचना थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती के द्वारा वादी मुकदमा की नाबालिग लड़की/अपहृता को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले गया तथा उसके साथ 01 सप्ताह तक दुष्कर्म किया पुनः लाकर घर छोड दिया । जिसके सम्बन्ध में वादी मुकदमा के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत कर विवेचना व0उ0नि0 अमरनाथ यादव द्वारा की जा रही थी।

Post a Comment
0Comments